IBPS PO मेन्स रिजल्ट जारी:12 फरवरी तक डाउनलोड करें स्कोर कार्ड; 11 फरवरी से​​​​​​​ इंटरव्यू होंगे

0
21

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्‍शन यानी IBPS ने PO मेन्स एग्‍जाम का स्‍कोरकार्ड जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने नवंबर 2024 में परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड 5 से 12 फरवरी तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऐसे देखें रिजल्ट रिजल्ट लिंक 11 फरवरी से होंगे इंटरव्यू इंटरव्यू 11 फरवरी से शुरू होंगे। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 11 फरवरी से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को को कॉल लेटर /या नोटिफिकेशन में लिस्टेड ओरिजनल डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे। यदि जरूरी डॉक्युमेंट्स सब्मिट नहीं किए जाते हैं, तो उन कैंडिडेट्स को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने की परमिशन नहीं दी जाएगी। IBPS 2025-26 परीक्षा कैलेंडर भी जारी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल कमीशन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का परीक्षा कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया है। ऑफिसर स्केल 1 के लिए IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ऑफिसर स्केल-1 के लिए IBPS RRB मेन्स परीक्षा 2025, 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट का एग्जाम 9 नवंबर को होगा। सभी पोस्ट्स के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। स्पेशलिस्ट पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा 20 – 30 वर्ष होगी। ये खबर भी पढ़ें… परीक्षा पे चर्चा 10 फरवरी को: दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी समेत 12 सेलिब्रिटी भी शामिल होंगे; 8 एपिसोड में होगा इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के 8वें संस्करण में स्‍टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से बातचीत करेंगे। इस साल यह इवेंट एक नए इंटरेक्टिव फॉर्मेट में होगा।पूरी खबर यहां पढ़ें राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की एग्जाम डेट बदली: संस्कृत का पेपर 4 अप्रैल को; कंप्यूटर साइंस की नई तारीख 7 अप्रैल, देखें पूरा टाइमटेबल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आगामी 1 अप्रैल को 10वीं और 4 अप्रैल को की जाने वाली 12वीं परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है। बोर्ड ने 15 जनवरी को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। स्टूडेंट्स अपडेटेड टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here