3 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रहे विमेंस वर्ल्ड कप से पहले ICC ने ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग ‘”व्हाटएवर इट टेक्स’ रिलीज कर दिया है। यूट्यूब चैनल में रिलीज हुए इस सॉन्ग में साउंड-ट्रैक के साथ ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया गया है, जिसमें टूर्नामेंट का सिनेमैटिक प्रीव्यू दिखाया गया है। इसमें विमेंस क्रिकेट के आईकॉनिक पलों की हाइलाइट्स है। सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करके ICC के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन) क्लेयर फरलोंग ने कहा, ICC विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड-क्लास प्लेयर्स के लिए निखरने का सबसे अच्छा स्टेज है। विमेंस क्रिकेट ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से स्थापित है, और हमारा लक्ष्य ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग के लॉन्च के साथ इसकी मान्यता को और बढ़ाना है। ये सॉन्ग आने विमेंस क्रिकेट की आने वाली जनरेशन को इंस्पायर करेगा। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें… ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप W.i.S.H ने गाया है गाना
भारत के पहले विमेंस पॉप ग्रुप ने W.i.S.H ने इस गाने को गया है। सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी और कंपोजर पार्थ पारेख है। इसे बे म्यूजिक हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस सॉन्ग को ICC ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। क्रिकेट एक पावरफुल फोर्स है: W.i.S.H. गर्ल ग्रुप
W.i.S.H. गर्ल ग्रुप ने गाने के लॉन्च पर कहा, हमें यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि एक ऑल-गर्ल्स ग्रुप के रूप में, हमने विमेंस T20 विश्व कप के लिए ऑफिशियल इवेंट गाना बनाया है। क्रिकेट एक पावरफुल फोर्स है जो हमारे देश और दुनिया भर के लोगों को एकजुट करती है, और इस तरह के टूर्नामेंट में योगदान देना सम्मान की बात है। जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के बड़े फैन होने की वजह से हम चाहते हैं की इस सॉन्ग का हुक स्टेप करे।
हमने इस गाने में टी-20 क्रिकेट की एनर्जी को कैप्चर किया: मिकी मैक्लेरी
गाने के बारे में बात करते हुए, म्यूजिक डायरेक्टर, मिकी मैक्लेरी ने कहा, हमने इस गाने में टी-20 क्रिकेट की वाइब और एनर्जी को कैप्चर किया है और मैं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस द्वारा इसे सुनने का इंतजार नहीं कर सकता।” सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना का हुक स्टेप शामिल
इस सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के हुक स्टेप को भी शामिल किया गया है, जो वो कई बार मैदान पर करती हुई नजर आईं हैं। ये सॉन्ग 1 मिनट 40 सेकंड का है। भारत-पाक के बीच मैच 6 अक्टूबर को होगी भिड़ंत
3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में ओपनिंग मैच होगा। इंडिया विमेंस टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम फिर इसी मैदान पर 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को ही श्रीलंका से खेल लेगा। 10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
UAE में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे। बांग्लादेश से UAE शिफ्ट हुआ वर्ल्ड कप
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट कर दिया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप के UAE में होने को लेकर जानकारी दी थी, हालांकि मेजबानी बांग्लादेश के ही पास है। 3 अक्टूबर शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट अपने यहां कराने में रुचि दिखाई थी, लेकिन काउंसिल ने मुकाबले UAE में कराने का फैसला लिया।