पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एलान किया था कि 16 नवंबर से चैंपियंस ट्रॉफी का टूर शुरू होगा, जो प्रमुख शहरों के साथ पाक अधिकृत कश्मीर के स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद में भी जाएगा। पीसीबी ने एक्स पर लिखे मैसेज में पीओके के इन तीन शहरों का विशेष उल्लेख किया था। बीसीसीआई ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई थी।