ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी:10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से, 12वीं की 12 फरवरी से; देखें शेड्यूल

0
1

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन्स यानी CISCE ने गुरुवार, 13 नवंबर को बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ISC यानी 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 6 अप्रैल, 2026 तक चलेगें। वहीं, ICSE बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी और 30 मार्च, 2026 तक चलेंगी। 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड एग्जाम इस साल लगभग 2.6 लाख स्टूडेंट्स ICSE (कक्षा 10) की परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स ISC (कक्षा 12) की परीक्षा देंगे। डेटशीट में ICSE के 75 सब्जेक्ट्स और ISC के 50 सब्जेक्ट्स का पूरा टाइम-टेबल है। CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि इस साल के एग्जाम शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि यह एक संतुलित एकेडमिक कैलेंडर सुनिश्चित करे। साथ ही स्टूडेंट्स को सभी इम्पॉर्टेंट सब्जेक्ट्स के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके। 10वीं बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल यहां देखें- 12वीं बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल यहां देखें- ———————–
ये खबर भी पढ़ें…
UPSC सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट जारी: 2,736 कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई, इंटरव्‍यू राउंड के लिए DAF भरना होगा संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा (CSE) मेन्‍स परीक्षा 2025 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। कुल 2736 कैंडिडेट्स इंटरव्‍यू राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं। जो कैंडिडेट्स मेन्‍स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here