IIT गुवाहाटी में दिवाली की शाम आतिशबाजी की जंग में बदल गई। 21 अक्टूबर को कॉलेज के दो हॉस्टल्स ने एक दूसरे पर रॉकेट, बम और दूसरे पटाखे बरसाने शुरू कर दिए। जंग इतनी बढ़ गई कि पुलिस को आकर मामला शांत कराना पड़ा। इस ‘पटाखा जंग’ के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला IIT गुवाहाटी के बराक और उमियम हॉस्टल का है। वायरल वीडियो में दोनों हॉस्टल के स्टूडेंट्स एक दूसरे की ओर जलते हुए पटाखे फेंकते दिख रहे हैं। जल्दी ही दिवाली का सेलिब्रेशन अफरा-तफरी में बदल गया, और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों हॉस्टल के छात्रों को पटाखे जलाने से रोका ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। किसी के घायल होने या नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने कॉलेज कैंपसों में त्योहार मनाने की जिम्मेदार संस्कृति और अनुशासन पर बड़ी बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर मिले मिक्स रिएक्शन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मजाक में लिखा- छात्र रॉकेट और मिसाइल चलाने का रियल वर्ल्ड टेस्ट कर रहे थे। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टूडेंट्स फिजिक्स और ज्योमेट्री की प्रैक्टिकल क्लास ले रहे थे। एक यूजर ने लिखा- रॉकेट मेरे कमरे में घुस आया। दूसरे ने लिखा- ये वॉर आधिकारिक रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। एक तीसरे यूजर ने टिप्पणी की- हमारे जमाने में भी पटाखा फाइट लिजेंड्री हुआ करती थी, उम्मीद है ये परंपरा अब भी जिंदा है। एक अन्य ने लिखा- ये अपने जीवन के मजे ले रहे हैं, मुझे पता है ये गलत है, लेकिन…। हालांकि कई यूजर्स ने इस घटना की आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा- इस खतरनाक हरकत की वजह से गंभीर दुर्घटना भी हो सकती थी। फिलहाल संस्थान की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। ——————– ये खबरें भी पढ़ें… मशहूर कॉमिक एक्टर असरानी का निधन: FTII से एक्टिंग कोर्स, 350 फिल्मों में काम, 6 फिल्मों का डायरेक्शन, 2026 में रिलीज होगी आखिरी मूवी मशहूर एक्टर गोवर्धन असरानी का दीपावली के दिन यानी 20 अक्टूबर को निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूरी खबर पढें…
