रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला जाएगा। भारतीय और न्यूजीलैंड दोनों टीमें गुरुवार को रायपुर पहुंचीं। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। एंट्री गेट शाम 4 बजे खुल गए थे। रायपुर में कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम की खबर है, जिनमें अटल एक्सप्रेस हाईवे, तेलीबांधा चौक, VIP रोड और नया रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कें शामिल हैं। वहीं मैच देखने अपने परिजनों के साथ बच्चे भी पहुंचे हैं। बच्चों ने कहा कि मैं विराट कोहली का फैन हूं, लेकिन विरोट कोहली नहीं आए हैं। अब हार्दिक पांडया से मिलने की चाहत है। उन्हीं को देखने जा रहे हैं। मैच देखने के लिए दूसरे शहरों से आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक रूट जारी किए गए हैं, ताकि वे ट्रैफिक में फंसने से बच सकें। नया रायपुर इलाके में दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक मीडियम और भारी गाड़ियों की एंट्री बैन है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बार कुछ बदलाव भी किए हैं। पहली इनिंग के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी। फिजिकल टिकट के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। पहले देखिए ये तस्वीरें- मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स पढ़ने-देखने के लिए नीचे दिए लाइव ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…
