IND-SA मैच; अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में विकेट दिलाया:अफ्रीकी ओपनर रायन रिकेल्टन जीरो पर आउट, भारत 20 वनडे बाद टॉस जीता, गेंदबाजी कर रहा

0
1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका ने एक ओवर में एक विकेट पर एक रन बना लिया है। क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं। ओपनर रायन रिकेल्टन जीरो पर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम ने 20 वनडे के बाद टॉस जीता है। इसके लिए कप्तान केएल राहुल ने बाएं हाथ से सिक्का उछाला। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी चोट के कारण बाहर हैं। जबकि रायन रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन की वापसी हुई है। दोनों टीमें पहली बार यहां वनडे में आमने-सामने हैं। 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। इस मैच में वनडे सीरीज दांव पर है। इसके अलावा, विराट कोहली की शतकों की हैट्रिक भी दांव पर है। वे रांची और रायपुर में शतक लगा चुके हैं। अब देखना यह है कि कोहली आज शतकों की हैट्रिक बना पाते हैं। वे 2018 में यह कारनामा कर चुके हैं। डॉ. YS राजशेखर रेड्‌डी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े कोहली के शतक की संभावनाएं बढ़ा रहे हैं। कोहली इस मैदान पर 97.83 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं। विराट ने यहां खेले 7 मैचों में 3 शतक लगाए हैं यानी कि हर दूसरा दूसरे मैच में शतक। कोहली ने यहां 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 585 रन बनाए हैं। मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रायन रिकेल्टन,​​​​​​​ ऐडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जकी, ​​​​​​​​​​​​​​डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here