26.5 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

IND vs AUS दूसरा मैच आज से:11 डे-नाइट टेस्ट जीता है ऑस्ट्रेलिया, भारत 36 पर ऑलआउट हो चुका; रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट आज से एडिलेड में खेला जाएगा। सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था। एडिलेड में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए, भारत को यहां 2 में जीत मिली है। 2020-21 की तरह इस बार भी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया PM-11 के साथ दो दिन का वॉर्म-अप गेम खेला था। जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। कल के मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करेंगे। दोनों ने प्रैक्टिस मैच में बैटिंग की थी। मैच डिटेल्स तारीख- 6 दिसंबर जगह- एडिलेड ओवल, एडिलेड समय- टॉस- 9:00 AM, मैच स्टार्ट- 9:30 AM रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे दूसरे मैच से कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्फर्म किया कि वह मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे। पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। दोनों दूसरे टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे। नंबर-3 पर शुभमन गिल ही उतरेंगे। विराट के बाद रोहित मिडिल आर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर होंगे। ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया आगे यशस्वी-विराट फॉर्म में पहले टेस्ट में विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात थी। दूसरी इनिंग में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया था। जायसवाल ने 161 और कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच थे। हेड पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैटर ऑस्ट्रेलिया के लिए पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में ट्रैविस हेड ने शानदार 89 रन बनाए थे। उन्हें बुमराह ने कैच आउट कराया था। बॉलिंग डिपार्टमेंट में जोश हेजलवुड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। एक ही डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 2015 से अब तक 12 डे-नाइट टेस्ट खेल चुका है। पिछले साल तक उसने लगातार 11 मुकाबले जीते थे, लेकिन इसी साल जनवरी में टीम को वेस्टइंडीज ने 8 रन से हरा दिया। विंडीज के शमार जोसेफ ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को ब्रिसबेन में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। भारत ने भी एक ही डे-नाइट टेस्ट गंवाया है, वह भी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर। इसके अलावा टीम ने 3 डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। भारत ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है। डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली ही ऐसे इकलौते इंडियन बैटर हैं, जिनके नाम सेंचुरी है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। आखिरी डे-नाइट टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हुआ था भारत पिछली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए डे-नाइट टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 191 पर ऑलआउट कर दिया था। जिससे भारत को 53 रन की बढ़त मिली थी। हालांकि, भारत की दूसरी पारी 36 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन का टारगेट 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। वेदर और पिच रिपोर्ट दूसरे टेस्ट में एडिलेड की प‍िच को लेकर क्यूरेटर डेमियन हॉफ का कहना है कि वह विकेट को बैलेंस बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं। पिच पर 6 मिमी की घास होगी और यहां गेंद स्विंग और सीम करेगी। मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स को टर्न भी मिल सकती है। मैच के पहले दिन बारिश होने की 88 प्रतिशत संभावना है। डे-नाइट टेस्ट में अक्सर तीसरे सेशन के दौरान स्विंग ज्यादा देखने को मिलता है। टॉस का रोल ​​​​​​ एडिलेड में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है। यहां अब तक 82 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं। पॉसिबल प्लेइंग XI भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles