17.1 C
Bhilai
Thursday, January 16, 2025

IND vs BAN दूसरा टी-20 आज:दिल्ली में बांग्लादेश से एकमात्र टी-20 हारा है भारत, आज यहीं मुकाबला; पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। ग्वालियर में पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लेगी। बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया आज कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। पहले टी-20 में हर्षित राणा और रवि बिश्नोई को मौका नहीं मिला, दोनों आज प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं। मैच डिटेल्स
भारत vs बांग्लादेश
दूसरा टी-20
कब: 9 अक्टूबर 2024
कहां: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टॉस: 6:30 PM
मैच: 7:00 PM दिल्ली में ही बांग्लादेश से इकलौता मैच हारा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले गए। 14 में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत मिली। यह जीत 2019 में दिल्ली के मैदान पर ही आई थी, आज का मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। इसके अलावा भारत ने सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया। हर्षित-बिश्नोई को मौका दे सकता है भारत
बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया दूसरे टी-20 में कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई और इन फॉर्म अर्शदीप सिंह या मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी जा सकती है। सूर्या इस साल टॉप रन स्कोरर
भारत के लिए इस साल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 2024 में भारत से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैच में 320 रन हैं। सूर्या ने पहले मुकाबले में भी 29 रन की पारी खेली थी। उन्हें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पंड्या का भी भरपूर साथ मिला था। गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ही टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में भी महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। अर्शदीप इस साल 13 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं। बांग्लादेश से हृदॉय टॉप स्कोरर
बांग्लादेश के लिए 2024 में तौहिद हृदॉय ने सबसे ज्यादा 428 रन बनाए हैं। हालांकि, पहले मैच में वह 18 गेंद पर 12 ही रन बना सके थे। टीम के लिए इस साल लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं। हालांकि, वह पहले मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे। मेहदी हसन मिराज दूसरे मुकाबले में भी बांग्लादेश के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पिच रिपोर्ट
दिल्ली में अब तक 7 टी-20 खेले गए हैं, यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। बांग्लादेश ने भी यहां बाद में बैटिंग करते हुए ही भारत को टी-20 हराया था। पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम को ही सफलता मिली, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी। वेदर कंडीशन
दिल्ली में आज मैच के दौरान बारिश की महज 2% संभावना है। टेम्परेचर 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। रात को ओस भी गिरेगी, जिस कारण बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को बॉल ग्रिप करने में भी परेशानी आएगी। पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles