भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच देखने के लिए लोगों को ट्रैफिक जाम से भी खूब जूझना पड़ा।जाम के कारण करीब दो घंटे तक हुज्जत करने के बाद लोग स्टेडियम तक पहुंच सके। सबसे ज्यादा जाम बहोड़ापुर इलाके में लगा। एमपीएल से सबक लेकर पुलिस ने इस बार सबसे बेहतर व्यवस्था यह की कि करीब तीन किलोमीटर पहले से ही टिकट देखने के बाद क्रिकेट स्टेडियम के रूटपरप्रवेशदिया।