भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच का दूसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा नाबाद हैं। दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय टीम ने 310/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। गिल ने 110 और जडेजा ने 41 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बुधवार को यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले थे। मैच का स्कोरकार्ड