IND Vs ENG पहला टेस्ट-यशस्वी ने चौके से खाता खोला:रोहित की जगह राहुल ओपन कर रहे, पुजारा ने साई सुदर्शन को डेब्यू कैप दी

0
8

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शुक्रवार को मैच का पहला दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने पहली पारी में बिना नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन कर रहे हैं। साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने डेब्यू कैप दी। सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट प्लेयर बने हैं। वे 20 जून को टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने इस तारीख को डेब्यू किया है। खास बात यह कि तीनों ने 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। इस मैच से भारत और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 साइकल में अपने-अपने अभियान का आगाज कर रहे हैं। भारत WTC के पहले दो फाइनल में रनर-अप रहा था। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वहीं इंग्लैंड ने अब तक एक भी फाइनल नहीं खेला है। टीम इंडिया 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की लीडरशिप में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की कमान 34 साल के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं।पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों का प्लेइंग-11 इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here