IND vs SA दूसरा टेस्ट आज से गुवाहाटी में:शुभमन बाहर, ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे, रेड्डी को मौका संभव; साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे

0
9

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट आज से गुवाहाटी में खेला जाएगा। बरसापारा स्टेडियम में मुकाबला रेगुलर टाइम से आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 8.30 बजे होना है। साउथ अफ्रीका कोलकाता टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया पर घरेलू कंडीशन में 13 महीने के अंदर दूसरी बार क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी। साउथ अफ्रीका को भारत में आखिरी सीरीज जीत 25 साल पहले मिली थी। शुभमन गिल इंजरी के कारण नहीं खेल सकेंगे, उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की कप्तानी करेंगे। हेड टु हेड में साउथ अफ्रीका आगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए, भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 टेस्ट खेले, जिनमें से 11 जीते और 6 गंवाए। वहीं, 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। सिराज भारत के टॉप विकेट टेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल 2025 में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने इस साल 9 मैचों में 5 शतक लगाकर 983 रन बना दिए हैं। हालांकि, वे आज का मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। उनके बाद रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। वहीं मोहम्मद सिराज 41 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं। गिल दूसरे टेस्ट से बाहर गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। BCCI ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वे कोलकाता टेस्ट में गर्दन में ऐंठन की वजह से पहली पारी में सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद वे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे। गिल की जगह साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल या नीतीश रेड्डी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। मुल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाए साउथ अफ्रीका के लिए 2025 में वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई थी। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज 22 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं। आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच दूसरा टेस्ट 9 बजे से शुरू होगा। आमतौर पर भारत में टेस्ट मैच 9:30 बजे से शुरू होते हैं, लेकिन गुवाहाटी सहित भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में सूरज जल्दी उग जाता है, इतना ही नहीं, जल्दी डूब भी जाता है। इसलिए यह मैच जल्दी शुरू होगा। गुवाहाटी टेस्ट का पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगा। उसके बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक रखा जाएगा। फिर 11:20 से 1:20 के बीच दूसरा सेशन खेला जाएगा। उसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा। फिर तीसरा सेशन दोपहर 2 बज से 4 बजे तक खेला जाएगा। पिच और मौसम का रोल अहम बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि यहां पहली बार टेस्ट खेला जाएगा, ऐसे में पिच पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। बरसापारा स्टेडियम में टी-20 और वनडे मैचों को देखा जाए तो यह एक बैलेंस्ड पिच हो सकती है। शुरुआती दिनों में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। यहां सुबह की नमी और ठंडी हवाएं स्विंग और सीम मूवमेंट पैदा करने में मददगार हो सकती हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच के सूखने की संभावना है। आमतौर पर भारतीय पिचों पर तीसरे और चौथे दिन से स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ गुवाहाटी में भी हो सकता है। बरसापारा भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बनेगा गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो भारत का 30वां और दुनिया का 124वां टेस्ट वेन्यू बनेगा। यह स्टेडियम साल 2012 में बनकर तैयार हुआ था, यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 के रूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने अब तक यहां पर 4 टी-20 इंटरनेशनल और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं। मैच कहां देखें? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here