टॉप न्यूज़ IND W vs SA W Final: वर्ल्ड कप जीतते ही भोपाल में मनी दीपावली, देर रात तक गूंजता रहा आतिशबाजी का शोर By Krishna - November 3, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जैसे ही दीप्ति शर्मा की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज डीक्लार्क का शॉट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में समाया, वैसे ही पूरा भोपाल खुशी से झूम उठा। शहर में 12 दिन बाद एक बार फिर दीपावली मनाई गई।