उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे और ठंड की वजह से रेलवे(Indian Railways) ने 77 ट्रेनों को कैंसल किया था। इसमें दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस(Durg Chhapra Sarnath Express ) भी शामिल है। इधर प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ मेले के चलते रेलवे ने इस ट्रेन को वापस बहाल कर दिया है। छत्तीसगढ़ से ज्यादातर श्रद्धालु इसी ट्रेन के जरिए प्रयागराज पहुंचते हैं।