सनातन धर्म में एकादशी तिथि का अधिक महत्व होता है। साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है प्रत्येक माह में 2 एकादशी पड़ती है। पितृपक्ष के दौरान पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं इंदिरा एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त।
इंदिरा एकादशी कब है
– इंदिरा एकादशी तिथि का आरंभ – 27 सितंबर, दिन शुक्रवार, दोपहर 1 बजकर 20 मिनट
– इंदिरा एकादशी तिथि समापन- 28 सितंबर, दिन शनिवार, दोपहर 2 बजकर 49 मिनट
– उदया तिथि के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत 28 सितंबर को रखा जाएगा।
इंदिरा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
– पूजा मुहूर्त – सुबह 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 24 मिनट
– इंदिरा एकादशी के दिन राहुकाल समय- सुबह 9 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट
– अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 24 मिनट
इंदिरा एकादशी का व्रत पारण मुहूर्त
-व्रत पारण हमेशा द्वादशी तिथि के दिन ही होता है, तभी व्रत पूर्ण होता है।
– इंदिरा एकादशी की व्रत पारण तिथि है 29 सितंबर, दिन रविवार
– इंदिरा एकादशी व्रत पारण मुहूर्त- सुबह 2 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 35 मिनट।
इंदिरा एकादशी का महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इंदिरा एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है जिससे पितृ शांत रहते हैं। धार्मिक शास्त्रों और पौराणिक ग्रंथो में भगवान विष्णु पितरों के देवता माने जाते हैं। इस दिन व्रत रखकर पितरों के निमित्त दान भी करना चाहिए। इस एकादशीका व्रत करने से सिर्फ पितरों को मोक्ष मिल जाता है बल्कि व्रत भी सुखों की प्राप्ति होती है। माना जाता है इस एकादशी पर व्रत रखने से पितरों की कृपा परिवार पर बनी रहती है।