नए प्रस्ताव के अनुसार अब प्रत्येक जो दो,तीन,चार में एक-एक एसीपी और जोन-1 में दो एसीपी पदस्थ होंगे। अध्यन के अनुसार जोन-1 के बीच में जोन-4 का हिस्सा भी आता है। इसलिए उसमें दो एसीपी पदस्थ करने का निर्णय लिया गया है। एडी.सीपी आरकेसिंह के अनुसार दशहरा बाद नई व्यवस्था लागू की जाएगी।