टॉप न्यूज़ Indore: निवेश का झांसा देकर हो रही ठगी, अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक की लग चुकी है चपत By Krishna - April 14, 2025 0 10 FacebookTwitterPinterestWhatsApp साइबर ठग सोशल मीडिया पर टास्क जॉब और शेयर निवेश का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी कर रहे हैं। शुरुआत में छोटा मुनाफा दिखाकर विश्वास जीता जाता है, फिर फर्जी ऐप्स के जरिए बड़ी रकम ऐंठी जाती है। पुलिस ने सतर्क रहने और शिकायत की अपील की है।