कार शोरूम(सौम्या व्हीकल) के मालिक व कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के पेंट हाऊस में 23 अक्टूबर को तड़के आग लग गई थी। आग में उनकी पत्नी श्वेता,बेटी सौम्या और मायरा भी घीर गई थी। बाकी सब तो निकल गए लेकिन प्रवेश की दम घुटने से मौत हो गई। जोन-2 के डीसीपी कुमार प्रतीक आग के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवा रहे थे।
