टॉप न्यूज़ Indore में ड्रायफ्रूट कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई… सियागंज से मारोठिया तक GST छापे, भाजपा नेता की फर्म भी जांच के घेरे में By Krishna - September 17, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp राज्यकर (एसजीएसटी) की टीमों ने मंगलवार को शहर के ड्रायफ्रूट कारोबारियों और आयातकों के यहां जांच शुरू की। जीएसटी विभाग की एंटी इवेजन विंग और सर्कल की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सियागंज से लेकर मारोठिया बाजार तक छापे मारे।