मनोज साईंकृपा कॉलोनी स्थित ऑफिस से निकल कर महालक्ष्मीनगर स्थित घर जा रहा था। जैसे ही नरीमन पाइंट(तुलसीनगर वाला कट) पहुंचा सामने से सफेद रंग की कार आई और मनोज की कार(एमपी 09सीआर 1234)से टकरा दी। मनोज गुस्से में उतरा और टक्कर मारने वाली कार चालक को गालियां दी। चालक ने डर कर कांच चढ़ा लिया। मनोज आरोपित की कार पर मुक्के मारने लगा।
