टॉप न्यूज़ Indore By Election: वार्ड 83 के उप चुनाव में भाजपा के राठौर ने 4255 मतों से दर्ज की जीत By - September 13, 2024 0 192 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Indore By Election: इंदौर में वार्ड 83 में पार्षद पद की खाली सीट के लिए 11 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इसमें केवल 41.32 प्रतिशत वोटर्स ने ही मतदान किया था। सुबह नौ बजे से नेहरू स्टेडियम में वोटों की गिनती की गई।