इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के टिही-धार सेक्शन पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इस सेक्शन का काम मई तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिसमें 2.9 किमी लंबी टनल की फिनिशिंग, पटरी बिछाने, और स्टेशन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। कुल मिलाकर, परियोजना में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं।