टॉप न्यूज़ Indore Khandwa Highway: इंदौर-खंडवा हाईवे की सर्विस लेन की हालत खस्ता, अगले सप्ताह से होगी मरम्मत By Krishna - October 14, 2024 0 113 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर से खंडवा जाने और आने वाले को सड़क के गड्ढे परेशान कर रहे हैं। कई बार इन गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। अब इन सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू किया जाएगा। सात से आठ दिन में ही सभी को भरने की कोशिश रहेगी।