टॉप न्यूज़ Indore Traffic Police Challan: आईटीएमएस की आप पर है नजर… सिग्नल तोड़ा, दो मिनट में कटा चालान By - November 11, 2024 0 110 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर में अब ट्रैफिक नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा। ऐसा नहीं किया तो तुरंत ही चालान कट जाएगा। शहर के कई चौराहों पर आईटीएमएस लगा है। इससे पुलिस अब वाहन चालकों पर नजर रखेगी, एक चौराहे पर नियम तोड़ते ही अगले चौराहे पर चालान बन जाएगा।