टॉप न्यूज़ Indore Ujjain Six Lane Road: इंदौर-उज्जैन के बीच 46 किमी का रोड होगा सिक्सलेन, बनाने के लिए शुरू होगा सर्वे By - September 13, 2024 0 206 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सिंहस्थ से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच सिक्सलेन रोड बनाने के लिए एग्रीमेंट हो गया है। अब सड़क को सिक्स लेन बनाने के लिए डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे रोड पर सर्वे भी किया जाएगा। सर्वे का काम अक्टूबर में पूरा हो जाएगा।