प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी और यह स्वदेशी सैन्य क्षमता का प्रतीक है। पीएम ने बताया कि हर 40 दिन में एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी नेवी में शामिल हो रही है, जिससे सेना को ताकत मिल रही है।