टॉप न्यूज़ IRCTC दिखाता है अश्लील एड… रेलवे को घेरने का दांव पड़ा उल्टा, जवाब सुनकर यात्री के उड़े होश By - December 15, 2024 0 48 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आईआरसीटीसी की बुकिंग एप पर अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापनों को लेकर शिकायत आई थी। एक यूजर ने रेल मंत्रालय और आईआरसीटीसी को सोशल मीडिया पर टैग कर इसकी शिकायत की, जिसका जवाब भारतीय रेलवे सेवा ने दिया।