टॉप न्यूज़ IRCTC Tour Package: रेलवे दे रहा सस्ते में विदेश घूमने का मौका, कम किराए में मिलेगा शानदार लग्जरी टूर By Krishna - October 26, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp IRCTC पटना से थाईलैंड के लिए एक विशेष टूर पैकेज लाया है, जो 5 नवंबर 2025 से शुरू होगा। इस 7 दिन और 6 रात के पैकेज में बैंकॉक और पटाया के दर्शनीय स्थल शामिल हैं। पैकेज (IRCTC Tour Package) में हवाई यात्रा, 3-स्टार होटल में आवास, और भोजन शामिल हैं।