नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 23 फरवरी 2025 को JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर यानी बी.आर्क/बी.प्लानिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। महाराष्ट्र के नील, एमपी की सुनिधि ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया महाराष्ट्र के पटनी के रहने वाले नील संदेश ने सेकेंड पेपर बी.आर्क में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है और एमपी की सुनिधि सिंह ने सेकेंड पेपर बी.प्लानिंग में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। 13 भाषाओं में ली गई थी परीक्षा JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर बी.आर्क और बी.प्लानिंग के लिए था। ये परीक्षा 30 जनवरी 2025 को एक शिफ्ट में ली गई थी। इसमें 13 लैंग्वेज असमी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल थीं। 63 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन परीक्षा के लिए टोटल 63,481 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें 30,755 फीमेल कैंडिडेट्स और 32,726 मेल कैंडिडेट्स शामिल थे। इस परीक्षा में 44,144 कैंडिडेट्स में 21,808 फीमेल और 22,336 मेल कैंडिडेट्स शामिल थे। वहीं, बी.प्लानिंग में टोटल 28,335 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें 12,343 फीमेल कैंडिडेट्स और 15,992 मेल कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। ऐसे देखें रिजल्ट रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 11 फरवरी को JEE मेन्स सेशन-1 रिजल्ट हुआ जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 11 फरवरी को JEE Mains सेशन 1 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था। इनमें से 5 राजस्थान से हैं, जबकि 2 उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स हैं। JEE मेन्स 2025 पेपर 1 (B.E./B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित किया गया था। 14 टॉपर में 2 थर्ड जेंडर के स्टूडेंट्स भी शामिल थे। इस साल पेपर-1 के लिए कुल 13,11,544 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 12,58,136 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। पेपर-1 की परीक्षा कुल 304 शहरों में स्थित 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल घट सकती है JEE Advanced के लिए कट-ऑफ
2024 में JEE Main सेशन 1 में 23 टॉपर्स थे जबकि सेशन 2 में 56 टॉपर्स थे। JEE Advanced के लिए कट-ऑफ पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 93.2362181 था। भोपाल में JEE की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर सिद्धार्थ का कहना है कि चूंकि इस साल टॉपर्स की गिनती घटी है ऐसे में JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी घट सकती है। बता दें कि पिछले साल JEE Advanced का कट-ऑफ अब तक का सबसे हाई कट-ऑफ था। 10 फरवरी को जारी हुई फाइनल आंसर की NTA ने 10 फरवरी को JEE Main की फाइनल आंसर की जारी की थी। NTA ने 12 सवाल हटाए थे। इसमें से ज्यादातर सवाल फिजिक्स से थे। JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे सुप्रीम कोर्ट ने JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि जिन स्टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्सेशन दिया था। रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ये खबरें भी पढ़ें… UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी:JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5,158 कैंडिडेट्स क्वालिफाइड; देखें अपना रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 22 फरवरी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.