MP News: भगवान शिव के रुद्र रूप काल भैरव की जयंती बुधवार 12 नवंबर को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस वर्ष अश्लेषा और मघा नक्षत्र में काशी के कोतवाल का पूजन कर श्रद्धालु दाल, बाटी और चूरमे का भोग लगाएंगे। इस अवसर पर मंदिरों में विराजित महादेव के उग्र स्वरूप को फूल बंगले में विराजित किया जाएगा। साथ ही शोभायात्राएं निकाली जाएगी।
