इस साल कार्तिक पूर्णिमा का दिन बेहद ही लाभकारी होने वाला है। इस दिन देवी-देवता पृथ्वी लोक पर आते हैं, इसलिए इसे देव दीपावाली के नाम से जाना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा करते हैं। कहा जाता है कि इस दिन पूजा-अर्चना और दान-पुण्य जरुर करना चाहिए। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर, 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन कुछ उपाय करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है।
कार्तिक पूर्णिमा पर जरुर करें ये उपाय
उन्नति के खुलेंगे रास्ते
कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की खीर का भोग लगाएं। ऐसे में देवी रो मखाने या फिर चावल की खीर का भोग लगाएं। फिर आप वैदिक का जाप और श्री सूक्त का पाठ करें। आरती से पूजा का समापन करें। ऐसा करने से तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे और धन में अपार वृद्धि होगी।
कभी खाली नहीं रहेगी तिजोरी
कार्तिक पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी के पीली कौड़ियां अर्पित करें और विधिवत पूजा करें। इसके बाद कमल का फूल चढ़ाएं। अगले दिन उन कौड़ियों को अपने धन के जगह या तिजोरी में रख सकते हैं।
धन लाभ के बन रहें योग
इस दिन आप अपने घर की अच्छे से सफाई करें। इसके साथ ही घर को दीपक और रंगोली से सजाएं। फिर आप भगवान को खीर का भोग अर्पित करें। पूजा-पाठ करें। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल, गंगा और मंदिर में जाकर दीपदान करें। इससे घर में धन लाभ के योग बनेंगे। अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो इस दिन पीपल के वृक्ष पर दूध और जल अर्पित करना शुभ होता है।