Karva Chauth 2024: झलक दिखा दिप गया चांद, मुश्किल से हुए दीदार

0
296

धरती पर सोलह श्रृंगार से चांदनी सी दमक रही महिलाओं को देखकर चांद ने भी शर्माकर बादलों के पर्दे में छिप गया। महिलाएं भगवान चंद्रदेव के दर्शनों के लिए आकाश को निहारती रही। फिर बादलों के बीच से चांद निकला और महिलाओं ने उसका दीदार किया। चंद्रदेव की अर्घ्य देकर पूजा की और पति के हाथों करवा से जल ग्रहण कर व्रत को खोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here