टॉप न्यूज़ Kisan Diwas 2025: मंत्री थे चौधरी चरण सिंह…फिर भी पत्नी के हिस्से आई फटी धोती By Krishna - December 23, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Kisan Diwas 2025: उत्तर प्रदेश की सत्ता के गलियारों में एक नाम गूंजता था, चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)। वह वन मंत्री थे। सत्ता, सम्मान और सुविधाएं सब उनके पास थीं। लेकिन उनके घर की सुबहें उतनी ही सादी थीं, जितनी किसी किसान के घर की।