टॉप न्यूज़ Land Pooling Act: किसानों के आगे बैकफुट पर सरकार, ट्रैक्टर रैली से लेकर ‘डेरा डालो–घेरा डालो’ आंदोलन तक; कानून निरस्त By Krishna - December 17, 2025 0 5 FacebookTwitterPinterestWhatsApp किसानों के आक्रामक और संगठित आंदोलन को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने Land pooling Act को वापस ले लिया है। उज्जैन से शुरू हुए विरोध ने राज्यस्तरीय आंदोलन का रूप ले लिया। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने यह कानून निरस्त कर दिया है।