पूर्णिमा को सनातनी परिवार सत्यनारायण की कथा भी कराते हैं। माघ पूर्णिमा को महाकुंभ के शुभ संयोग में होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है। माघ पूर्णिमा को पवित्र सरोवरों में स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है। पूर्णिमा के दिन नगर के प्रमुख मंदिरों में भगवान के विग्रहों का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।