Maha Ashtami Maha Navami: नवरात्र की सप्तमी पूजन आज, अष्टमी-युक्त नवमी पर कालका माता को लगेगा 11 हजार रसगुल्ले का भोग

0
130

शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र अब अंतिम चरण में है। शहरभर के माता मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लग रही है।माता का विभिन्न स्वरूप में शृंगार का क्रम जारी है। इस कड़ी में गुरुवार को कुल परंपरा अनुसार सप्तमी पूजन होगा। इस बाद 11 अक्टूबर को अष्टमी-युक्त नवमी रहेगी और 12 को विजय दशमी मनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here