Mahavatar Narsimha OTT Platform: निर्देशक अश्विन कुमार (Ashwin Kumar) की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया था। तमिल में बनी इस फिल्म को हिंदी सहित कुल छह भाषाओं में रिलीज किया गया था और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।