रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में पांच छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। एंटी रैगिंग कमेटी की अनुशंसा पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने यह कार्रवाई की। यह मामला रविवार को सामने आया था, जब दो छात्रों को दस दिन के लिए निलंबित किया गया था। इसके बाद पीड़ित छात्रों ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की हेल्पलाइन पर शिकायत की।