मिग-21 भारतीय वायुसेना का गौरवशाली लड़ाकू विमान है, जिसका ग्वालियर एयरबेस से गहरा नाता रहा। 2004 में कोप इंडिया अभ्यास में अमेरिकी वायुसेना के साथ इसकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ था। 62 वर्षों की सेवा के बाद आज यह विमान वायुसेना से विदा हो रहा है। ग्वालियर में इसकी उड़ानें जांबाजी का साक्षी रहीं हैं।
