टॉप न्यूज़ MP के सरकारी कर्मचरियों को 30 फीसदी HR Allowance, महानगरों में रहने वालों को मिलेगा लाभ By - September 13, 2024 0 92 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश सरकार ने दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता 30 प्रतिशत की दर से देने का निर्णय लिया है। पहले यह भत्ता पांचवें वेतनमान के आधार पर था, अब छठे वेतनमान के अनुसार 30 प्रतिशत लागू होगा।