टॉप न्यूज़ MP में एक जनवरी से पेट्रोल पंप पर नहीं चलेगा कैश; पुलिस का फरमान, सुपर बाजारों में भी नगद भुगतान बैन By - November 17, 2024 0 143 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से पेट्रोल पंप और सुपर बाजारों में नकद भुगतान पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम गबन की शिकायतों के मद्देनजर उठाया गया है। पचमढ़ी पेट्रोल पंप को इंटरनेट की कमी के कारण छूट दी गई है।