टॉप न्यूज़ MP: ऐशबाग आरओबी की गड़बड़ी पर सरकार सख्त, 8 इंजीनियर्स सस्पेंड, निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट ब्लैक लिस्टेड By Krishna - June 28, 2025 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ऐशबाग आरओबी की गड़बड़ी पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है। सीएम मोहन यादव ने कड़ा रूख अपनाते हुए संबंधितों और जिम्मेदारों पर एक्शन लिया है। इसके बाद उन्होंने इस कार्यवाही की जानकारी सोशल मीडिया पर स्वयं दी।