प्रदेश में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा इन दिनों खुद ही बदहाल हालत में है। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने का दावा करने वाली यह सेवा तकनीकी खामियों, भुगतान विवाद और प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रभावित हो रही है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में एंबुलेंस सड़कों पर दौड़ने के बजाय गैरेजों में खड़ी नजर आ रही हैं।
