टॉप न्यूज़ MP के इस गांव में डेढ़ साल पहले बनी थी टंकी, पानी तो नहीं मिला मगर दूर हुई लोगों की बड़ी समस्या By - December 16, 2024 0 126 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बालाघाट के कावेली गांव में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा, लेकिन वे इसे मोबाइल नेटवर्क के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है। पीएचई विभाग जल्द टंकी चालू करने का वादा किया है।