टॉप न्यूज़ MP के कई शहरों में पाला पढ़ने की आशंका, 24 जिलों में ठिठुराने वाली ठंड By - December 13, 2024 0 48 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कम होते ही उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं का असर मध्य प्रदेश में बढ़ गया है। इससे कई शहरों में शीतलहर और सिहरन का माहौल बना है। ठंड के तीखे तेवर के कारण पाला पड़ने की संभावना है और शनिवार-रविवार में ठंड और बढ़ सकती है।