टॉप न्यूज़ MP के सागर में हिंदुओं के पलायन पर जनप्रतिनिधि मौन, डर और तनाव में लोग घर बेचने को मजबूर By Krishna - November 2, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश के सागर जिले का शनिचरी क्षेत्र, जो कभी धार्मिक आस्था और सौहार्द का प्रतीक माना जाता था, अब डर और तनाव के माहौल में जी रहा है। इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार अब घर-द्वार बेचकर पलायन करने को मजबूर हैं।