सीहोर में मतांतरण आरोपी जब्बार खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। नगर पालिका, पुलिस और राजस्व अमले ने अवैध निर्माण तोड़ा। जब्बार खान ने 2018 में भूखंड खरीदा था, बिना अनुमति ऊपरी तल बनाया था। मतांतरण गतिविधियों के आरोप में यह पहली प्रशासनिक कार्रवाई है।