टॉप न्यूज़ MP: भदभदा डैम से छोड़ा गया 72 एमसीएफटी पानी, देर रात तक खुले रहेंगे गेट By Krishna - September 21, 2025 0 11 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभाग में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदियों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को कोलांस नदी नौ फीट ऊपर बह रही थी। इसके चलते राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाले बड़े तालाब में भारी मात्रा में बारिश का पानी पहुंच रहा है।