टॉप न्यूज़ MP में असीर दरगाह के पास सड़क किनारे दिखा बाघ, राहगीर ने बनाया 32 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल By Krishna - January 10, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp करीब 30 सेकंंड तक बाघ सड़क पर बैठा रहा। अचानक पीछे से पिकअप आई जिसमे जोर जोर से गाने बज रहें थे। उसकी आवाज सुनकर बाघ सड़क किनारे करीब 50 फिट दूर जाकर रुका और कार की ओर देखने लगा। उसके सड़क से हटते ही मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाया।